IND vs PAK: भारत के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का नया दांव! लेकिन क्या BCCI होगा तैयार?
Pakistan Cricket Board: PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और BCCI सचिव जय शाह कोलंबो में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान मिलेंगे. इस दौरान मोहसिन नकवी जय शाह को मनाने की कोशिश करेंगे.
IND vs PAK Series: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, खैर पर संशय बना हुआ है. लेकिन इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत को 2025 में किसी तटस्थ स्थान पर टी20 बायलेटलर सीरीज के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं देने के अपने फैसले पर कायम है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का प्लान क्या है...
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत को 2025 के दौरान किसी तटस्थ स्थान पर टी20 सीरीज के लिए आमंत्रित करेंगे. इससे पहले मोहसिन नकवी 19-22 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात करेंगे. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और भारतीय टीम पर पाकिस्तान का कहना है कि वह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेले जाएं और भारतीय टीम पूरी सीरीज के दौरान एक ही होटल में रहेगी.
कोलंबो में बीसीसीआई सचिव जय शाह को मनाएंगे मोहसिन नकवी...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नवनिर्मित 5-सितारा होटल टीमों को दूर के होटलों में ठहरने की आवश्यकता को खत्म कर देगा, जिससे सुरक्षा के लिए सड़कें बंद नहीं होंगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और बीसीसीआई सचिव जय शाह कोलंबो में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान मिलेंगे. इस दौरान मोहसिन नकवी बीसीसीआई सचिव जय शाह को मनाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें-
ENG vs WI: रुट और ब्रूक के शतक के बाद अंग्रेज गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया