दुबई: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अगले महीने के शुरुआत में पाकिस्तान के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज-पाकिस्तान के बीच होने वाली यह टी-20 सीरीज पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी में बड़ा कदम माना जा रहा है. सीरीज के तीनों मैच कराची में खेला जाएगा.


आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से इंटरनेशनल टीमें पाकिस्तान में खेलने से कतराती रही है.


साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब श्रीलंकाई क्रिकेटर्स बस में सवार होकर होटल से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जाने के लिए निकल रहे थे उसी दौरान ने लगभग 12 आतंकियों ने टीम बस पर फायरिंग शुरु कर दी थी. 


इस बीच पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी-20 और तीन वनडे मैचों के लिये मेजबानी की लेकिन पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल, वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ तीन टी-20 मैचों और श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 मैच के आयोजन के बाद अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान का दौरा करने पर राजी हुई है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज ने सीरीज पर सहमति जता दी है.