AUS vs PAK: 'आखिरी बार हम यहां 1995 में जीते थे...', सीरीज शुरू होने से पहले ही वसीम अकरम ने अपनी टीम पाकिस्तान को दी चेतावनी
AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी टीम को ही चेतावनी दी है.

Australia vs Pakistan: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम पूरे नए सिस्टम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें तीन टेस्ट मैच खेलना है. पाकिस्तान के लिए यह काफी अहम सीरीज होने वाली है, क्योंकि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उसके बाद पीसीबी ने अपने कप्तान से लेकर टीम डायरेक्टर तक को बदल दिया. अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी सीरीज की शुरुआत करने वाली है.
नए मैनेजमेंट और कप्तान के साथ पाकिस्तान की पहली सीरीज
इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी की कप्तानी नए कप्तान शान मसूद करने वाले हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन की टीम के साथ हुए अभ्यास मैच में दोहरा शतक लगाकर कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की है. पाकिस्तान ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले एकमात्र अभ्यास मैच खेला है, जिसमें पाकिस्तान बल्लेबाजी ने अपना दम दिखाया है, और उसमें भी सबसे ज्यादा दम पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ही दिखाया है, जिन्होंने 201 रनों की एक शानदार और नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को थोड़ा सोचने को मजबूर जरूर किया है.
वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज पूर्व स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी ही टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 1995 में टेस्ट जीती थी. ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, "उस मैच से ज्यादा कुछ पॉजिटीव लेने या सोचने की जरूरत नहीं है, जिसमें शान मसूद ने दोहरा शतक लगाया है. ठीक है कि कप्तान ने 200 बनाया, उन्होंने कुछ रन बनाए, तो उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन नया मैनेजमेंट, नया कप्तान, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, खासतौर पर जब पहला टेस्ट मैच पर्थ में होने वाला है."
अकरम ने अपनी टीम को याद दिलाया इतिहास
उन्होंने आगे कहा कि, "हम जानते हैं कि यह पिच काफी बाउंस वाली है, जो कैनबरा से बिल्कुल अलग है. यह टीम के लिए एक बड़ा टेस्ट होगा. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना हमेशा मुश्किल होता है. पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार यहां 1995 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. लेकिन अगर वो इस खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, और उनसे जीतने की कोशिश करेंगे, तो वो चीज टीम में काफी भरोसा जगाएगी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

