Pakistan क्रिकेट टीम रद्द कर सकती है श्रीलंका का दौरा, पीसीबी ने हालात पर बनाई नज़र
Pakistan Vs Sri Lanka: श्रीलंका में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से हालात गंभीर बने हुए है. पाकिस्तान की टीम को वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
Pakistan Tour of Sri Lanka: श्रीलंका में बने गंभीर हालात का असर अब देश में होने वाले क्रिकेट मैचों पर भी पड़ सकता है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 16 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है. लेकिन सीरीज की शुरुआत से दो दिन पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका का दौरा रद्द करने के संकेत दिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर हालात और गंभीर होते हैं तो उनकी टीम श्रीलंका के दौरे से वापस आ जाएगी.
पीसीबी लगातार इस मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के संपर्क में बना हुआ है. पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, ''पीसीबी और श्रीलंका क्रिकेट संपर्क में बने हुए हैं. अभी तक दौरा रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन अगर हालात काबू में नहीं आते हैं तो सीरीज को आगे बढ़ाया जा सकता है.''
जियो न्यूज का कहना है कि पीसीबी श्रीलंका के हालात पर नज़र बनाए हुए है. जियो न्यूज ने दावा किया है कि हालात गंभीर होने की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरा रद्द करने का मन बना लिया है.
श्रीलंका में गंभीर हैं हालात
बता दें कि श्रीलंका में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र पीएम रनील ने इमरजेंसी लगाने का एलान कर दिया है. इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए. श्रीलंका में पीएम ऑफिस के बाहर भी हजारों लोग जमा हो चुके हैं.
अप्रैल से ही श्रीलंका में आर्थिक मंदी की वजह से मुश्किल शुरू हो गई थी. इसके बाद से ही श्रीलंका में हालात बेहद गंभीर बन गए और वहां लोगों को खाने और तेल जैसी जरूरी चीजें हासिल करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
England ने की हार से सबक लेने की तैयारी, मोईन अली की ओर से हुआ यह दावा