वर्ल्ड कप 2019 हमेशा ही दो देशों के लिए सबसे ज्यादा खास होता है. भारत और पाकिस्तान. जी हां वर्ल्ड कप में अगर फैंस को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार होता है वो है भारत पाकिस्तान का मुकाबला. कई सालों से भारत पाकिस्तान मैच को लेकर विज्ञापन भी बनते आ रहे हैं जिसमें भारत हमेशा से ही पाकिस्तान पर हावी रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

दरअसल भारत पहले से ही पाकिस्तान को मैचों में तो मात देता ही आ रहा है तो वहीं विज्ञापन में भी हमने आज तक पाकिस्तान को बख्शा नहीं है. लेकिन इस बार पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए ऐसी ओछी हरकत कर दी है कि आप चौंक जाएंगे.


मैनचेस्टर के मैदान पर भारत- पाकिस्तान मुकाबले से पहले जैज टीवी ने एक विज्ञापन का लाइव कवरेज किया. जिसके बाद ये विज्ञापन वायरल होने लगा. वायरल होते ही विज्ञापन ने तूल पकड़ ली और ट्विटर पर अब लगो इस शर्मसार बता रहे हैं.


बालाकोट हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी सीमा में मिग-21 बाइसन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में थे. उस दौरान पाकिस्तानी अफसरों के साथ हुई उनकी बातचीत की पैरोडी पर यह विज्ञापन आधरित है. पाकिस्तान की ओर से जारी वीडियो वायरल हो गया था. उसमें अभिनंदन उनसे पूछे गए सवालों के जवाब में यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि 'मुझे माफ करें, मैं आपको यह नहीं बता सकता.'

विज्ञापन में अभिनंदन की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति बिलकुल उनकी वेशभूषा में है. वह मैच के संबंध में सवाल करने पर कह रहा है, 'मुझे माफ करें, मैं आपको यह नहीं बता सकता.'

बता दें कि इस विज्ञापन के बाद कई ट्विटर यूजर्स इस शर्मनाक बता रहे हैं और पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.