कराची: पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मैनेजर नदीम खान ने विश्वकप में भारत के हाथों हार के बाद अजीबो-गरीब बयान दिया है. नदीम ने कहा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच में टीम के खिलाड़ियों पर जादू टोना कर दिया गया था. 


नदीम पूर्व टेस्ट खिलाड़ी हैं और टीम के न्यूजीलैंड से यहां लौटने पर उन्होंने अजीबो गरीब बयान दिया कि जिस तरह पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया उससे लगा कि किसी ने उन पर जादू कर दिया है.


नदीम ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि हमारे बल्लेबाजों को इस बात का पता ही नहीं चल रहा था कि मैदान में क्या चल रहा है और स्थिति तथा दबाव से कैसे निपटा जाए.’’


भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को 203 रनों से करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम किया है. इस मैच में शुबमन गिल ने शानदार शतक लगाकर टीम को 272 रनों का स्कोर दिया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 69 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


भारत के लिए इशान पोरेल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पड़ोसी मुल्क के 4 विकेट चटका दिए थे, उनके अलावा शिवा सिंह और रियान पराग ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए थे.


राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया है.