Mohammad Rizwan Viral Video: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ की विकेट बाउंस और स्पीड के लिए जानी जाती है. वहीं, इस बाउंस से निपटने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अनोखा तरीका अपनाया. दरअसल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मार्बल का इस्तेमाल कर बाउंस को काउंटर करने का प्रैक्टिस किया.
मोहम्मद रिजवान के प्रैक्टिस करने का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान के प्रैक्टिस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मोहम्मद रिजवान की प्रैक्टिस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने मार्बल का इस्तेमाल इस तरह किया, ताकि उस पर गेंद गिरने के बाद उछाल के साथ बैटिंग क्रीज तक पहुंचे.
पर्थ में खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें पर्थ के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. जबकि दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. बहरहाल, इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-