नई दिल्ली: आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने की पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. इंडिया के पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से इंकार के बाद पीसीबी ने अपने देश में एशिया कप होस्ट करने से पीछे हट सकती है. टीम इंडिया ने साफ कर दिया था कि वह किसी भी हालात में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अब इस साल होने वाला एशिया कप बांग्लादेश, दुबई या फिर श्रीलंका में खेला जा सकता है. एशिया कप के वेन्यू को लेकर स्थिति अगले महीने साफ होगी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''पाकिस्तान ने खेलने का फैसला पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है. सरकार जो भी फैसला लेगी बोर्ड उसका साथ देगा. जिस तरह से पिछले बार हमने दुबई में यह टूर्नामेंट होस्ट किया था, पाकिस्तान को भी किसी ऐसे वेन्यू पर एशिया कप होस्ट करना चाहिए.''

एशिया कप इस साल सितंबर में होना है. 2020 में होने वाले एशिया कप को होस्ट करने का अधिकार पाकिस्तान के पास है. इस साल होने वाला एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाना है. बता दें कि 1988 में पहली बार एशिया कप खेला गया था और पाकिस्तान की जमीन पर यह टूर्नामेंट एक बार ही खेला गया है.

सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने 6 बार इस टूर्नामेंट को जीता है. श्रीलंका चार बार इस टूर्नामेंट को जीत पाई है जबकि पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह खिताब जीता था.

2016 में एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला गया था. 2018 में दुबई में हुआ यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया और टीम इंडिया इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही थी.