T20 WC: पाकिस्तान की जीत पर बौखलाए Imran Khan के मंत्री, लोगों ने दिया ये Reaction
Sheikh Rashid: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पर जीत के बाद पाकिस्तान सरकार में मंत्री शेख राशिद बौखला गए हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मैच को सांप्रदायिक रंग दे दिया है.
Pakistani Interior Minister Sheikh Rashid Statement: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) पर जीत के बाद पाकिस्तान सरकार(Pakistan) में मंत्री शेख राशिद(Sheikh Rashid) बौखला गए हैं. उन्होंने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच को सांप्रदायिक रंग दे दिया है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद के मुताबिक, यह भारत समेत दुनिया भर में इस्लाम और मुसलमानों की जीत है. शेख राशिद का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर राशिद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शेख राशिद खेल की तुलना धर्म से कर रहे हैं.
“It is a matter of celebration for Indian Muslims, for muslims world over and a victory for Islam”. This is Pakistan’s Interior Minister Sheikh Rashid giving communal color to yesterday’s matchpic.twitter.com/ahqbabNSkk
— Monica (@TrulyMonica) October 25, 2021
Sheikh Rasheed describes #Pakistan’s victory against India in the #T20WorldCup match as a "victory of Islam", and, he is a minister🤦🏻♀️
— Sajeda Akhtar (@Sajeda_Akhtar) October 25, 2021
Comparing sports with religion.??
Chill, congratulate your boys, it's just a cricket match that you've won after yrs🤚@TarekFatah @kakar_harsha pic.twitter.com/Apb7H4PAg1
According to the Pakistani Interior Minister Sheikh Rashid, it is a victory for Islam and Muslims world over including India.
— Monica (@TrulyMonica) October 25, 2021
When will the left liberals go to teach him sportsmanship spirit?
बता दें कि शेख राशिद विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते कुछ दिनों से वह क्रिकेट पर भी बयान दे रहे हैं. न्यूजीलैंड टीम के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद शेख रशीद ने कहा था कि न्यूजीलैंड की फौज इतनी नहीं होगी जितनी उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए आर्मी लगा दी थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस किसी को लगता है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरा रद्द करने से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा, उनकी बातों में किसी तरह का कोई तर्क नहीं है.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम इंडिया पर ये पहली जीत है. 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का सात बार सामना हुआ है, जिसमें सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं इस मुकाबले से पहले टी20 में भारत-पाकिस्तान की 5 बार भिड़ंत हुई थी. इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया पाकिस्तान पर हावी रही और सभी 5 मुकाबलों में विजयी रही.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: PAK पत्रकार ने कोहली से रोहित पर पूछा सवाल, भारतीय कप्तान ने दिया ये जवाब, Video
Ind vs Pak: भारत पर जीत के जश्न में पाकिस्तान में जमकर हुई आतिशबाजी, Imran Khan ने दिया ये बयान