PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने हरा दिया है. वर्ल्ड कप में यह अफगानिस्तान की पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत है.
अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पहली जीत है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 283 रन की चुनौती रखी थी. गुरबाज ने 65 और जदरान ने 87 रन की पारी खेली. इसके बाद रहमत ने 77 रन की नाबाद और शाहीदी ने 48 रन की नाबाद पारी खेलकर मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान की इस हार के बाद उनका वर्ल्ड कप कैंपेन बेहद मुश्किल हो गया है.
अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी है. अफगानिस्तान ने 283 रन का लक्ष्य 1 ओवर शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान की जीत अब तय है. 24 गेंद में अफगानिस्तान को 19 रन की जरूरत है. अफगानिस्तान के हाथ में 8 विकेट हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे हैं.
अफगानिस्तान इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा है. अफगानिस्तान को 42 गेंद में 44 रन की जरूरत है. अफगानिस्तान के हाथ में 8 विकेट हैं.
अफगानिस्तान जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. अफगानिस्तान को 66 बॉल में 68 रन की जरूरत है. अफगानिस्तान के हाथ में 8 विकेट हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज बेअसर साबित हो रहे हैं.
पाकिस्तान को दूसरा विकेट मिल गया है. जदरान 87 रन बनाकर हसन अली का शिकार बने. अफगानिस्तान का स्कोर 34.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन है. अफगानिस्तान को जीत के लिए 94 गेंद में 89 रन चाहिए.
मैच अफगानिस्तान के कब्जे में है. अफगानिस्तान ने 31 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. जदरान 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 100 रन चाहिए.
अफगानिस्तान की पकड़ मैच पर मजबूत नज़र आ रही है. 27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 158 रन है. पाकिस्तान को मैच में वापसी करनी है तो जल्द से जल्द दो से तीन विकेट चटकाने की जरूरत है.
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. शाहीन अफरीदी ने गुरबाज को आउट किया. गुरबाज ने 65 रन बनाए. 23 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 140 रन है.
अफगानिस्तान को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी. गुरबाज और जदरान दोनों फिफ्टी जड़ चुके हैं. 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है. पाकिस्तान को कुछ समझ नहीं आ रहा है.
अफगानिस्तान का स्कोर 13 ओवर के बाद 81 रन है. इब्राहिम जदरान 47 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े हैं. वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज 32 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद 60 रन है. इब्राहिम जदरान 37 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इब्राहिम जदरान ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े हैं. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज 6 चौके लगा चुके हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 38 रन है. इब्राहिम जदरान 26 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. अब तक पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हसन अली ने गेंदबाजी की है.
अफगानिस्तान का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन है. इब्राहिम जदरान 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पाकिस्तानी टीम को पहली कामयाबी की तलाश है.
पाकिस्तान के 282 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान और रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज पर हैं. पहले ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन हैं. दोनों ओपनर 5-5 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला.
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया है. बाबर आजम के आउट होने के बाद इफ्तिखार ने शादाब के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 50 गेंद में 73 रन की पार्टनरशिप हुई. शादाब ने 38 गेंद में 40 और इफ्तिखार ने 27 गेंद में 40 रन बनाए. नूर अहमद ने तीन विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान की पारी 44 ओवर पूरे हो चुके हैं. पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन है. अफगानिस्तान के गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दे रहे.
बाबर आजम 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाकिस्तान अब मुश्किल में हैं. 41.5 ओवर में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा. पाकिस्तान का स्कोर 206 रन है. नूर अहमद को तीसरा विकेट हासिल हुआ.
पाकिस्तान की पारी के 40 ओवर पूरे हो गए हैं. 40 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 190 रन है. बाबर आजम 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी 10 ओवर में पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी.
बाबर आजम ने फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान की वापसी बाबर आजम पर ही निर्भर है. 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन है. पाकिस्तान अगर आखिरी 13 ओवर में 100 रन बना लेती है तो अफगानिस्तान के सामने कड़ी चुनौती होगी.
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है. सउद शकील 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन है.
अफगानिस्तान ने जोरदार वापसी कर ली है. अफगानिस्तान ने पहले शफीक को पवेलियन भेजा. शफीक 58 रन बनाए. रिजवान का बल्ला भी नहीं चला. रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए. दोनों विकेट नूर अहमद को हासिल हुए. बाबर आजम टिके हुए हैं. 29 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन है.
शफीक ने फिफ्टी जड़ दी है. शफीक लगातार अच्छी फॉर्म में हैं. 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन है.
अफगानिस्तान के स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं मिल रहे. 17 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन है.
पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली है. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन है. अबदुल्ला 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. इमाम उल हक को नवीन ने पवेलियन वापस भेजा. 10.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है. इमाम ने 17 रन बनाए.
पाकिस्तान को ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. 9.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है. अबदुल्ला 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए. शफीक 24 रन और इमाम 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
पाकिस्तान ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए. शफीक 14 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इमाम उल हक 4 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और शफीक ओपनिंग करने आए हैं. अफगानिस्तान ने नवीन उल हक को पहला ओवर सौंपा है.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं. इस दौरान दो में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना किया है.
नमस्कार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 22वां मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Pakistan vs Afghanistan Live Score: विश्व कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में सोमवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है. उसे मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं अफगानिस्तान ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है. उसने इंग्लैंड को हराया था. लिहाजा पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. इस मैच के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
पाकिस्तान को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. उसे भारत ने 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से हराया था. अब पाकिस्तान की टीम चेन्नई में मैच खेलेगी. यहां अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है. पाकिस्तान के खिलाड़ी सलमान आगा पिछले मैच में नहीं खेले थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वे टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई दिए. हालांकि प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है.
अफगानिस्तान के लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. अफगानिस्तान ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है. उसे पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. अब फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अफगान टीम नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. अगर वे खेले तो एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -