Pakistan vs Australia 2nd Semifinal: 2021 टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान और आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी. 


टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास नॉक आउट मुकाबले खेलने का अपार अनुभव है. ऐसे में उसे इसका एडवांटेज जरूर मिलेगा. 


हेड टू हेड


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड में बाबर आज़म की टीम का पलड़ा भारी है. इस फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को 13 बार धूल चटा चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को पाक के खिलाफ सिर्फ 9 बार ही जीत मिली है. वहीं टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 6 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान दोनों बराबरी पर रहीं. मतलब दोनों ही टीमों को 3-3 मैचों में जीत मिली.


पाकिस्तान की ताकत और कमज़ोरी 


पाकिस्तान की टीम की ताकत उसके दोनों ओपनर और बेहतरीन गेंदबाजी हैं. टूर्नामेंट में अब तक बाबर आज़म चार अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान के बल्ले से भी रन निकले हैं. साथ ही आसिफ अली और शोएब मलिक भी उपयोगी पारियां खेल चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही शादाब खान और इमाद वसीम की जोड़ी भी स्पिन विभाग में अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि, हसन अली और फखर ज़मान की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है.


ऑस्ट्रेलिया की ताकत और कमज़ोरी 


ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत उसकी मज़बूत बल्लेबाज़ी है. डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना टीम के लिए अच्छा संकेत रहा है. साथ ही मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ भी कुछ अच्छी पारियां खेल चुके हैं. हालांकि, टीम का मिडिल ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी दमदार गेंदबाजी रही है. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही एडम जम्पा ने भी अब तक शानदार परफॉर्म किया है.