AUS vs PAK in T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में एकमात्र मुकाबला इंग्लैंड से हारा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर जोरदार रहने वाली है. टॉस, पिच और दुबई का मौसम भी इस मुकाबले में अपनी भूमिका निभाएंगे. जानें आज के मैच का प्रीव्यू..
1. मैच कब और कहां देखें?
यह बड़ा मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और इंग्लिश चैनल्स पर यह मुकाबला ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइन स्ट्रिमिंग भी देखी जा सकती है.
2. मैच में टॉस की क्या भूमिका होगी?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक हुए मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर रहा है. ऐसे में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है. टॉस जीतने वाली टीम के मैच जीतने के चांस भी ज्यादा रहेंगे.
3. कैसी है दुबई इंटरनेशल स्टेडियम की पिच?
यहां पिच गेंदबाजों की मददगार होगी. खासकर पहली इनिंग में गेंद को स्विंग ज्यादा मिलेगी.
4. दुबई में आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
दिनभर धूप निकली रहेगी. तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा. क्रिकेट के लिए यह अच्छा मौसम है.
5. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.