ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ हो गया. कराची में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने यादगार पारी खेली. हालांकि वे दोहरे शतक से चूक गए. बाबर की 196 रनों की पारी की वजह से पाक दूसरी पारी में 400 के स्कोर को पार कर सका. बाबर के साथ-साथ विकेटकीपर  बैट्समैन मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक लगाया. 


बाबर आजम अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उनकी तारीफ की जा रही है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जबकि पाक टीम पहली पारी में 148 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पाक का यह स्कोर देख ऑस्ट्रेलिया ने 97 रन  बनाए और दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में मजबूत स्कोर बनाया. टीम ने 7 विकेट गंवा कर 443 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा दिया. 


कराची टेस्ट के पहले और दूसरे दिन लग रहा था कि यह मैच पाकिस्तान हार जाएगा. लेकिन क्रिकेट अनिश्चताओं का खेल है. इसमें पहले से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कप्तान बाबर आजम ने दूसरी पारी में खूंटा गाड़ दिया और 425 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 21 चौके और एक छक्का लगाया. रिजवान ने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 177 गेंदों  का सामना करते हुए 104 रन बनाए. शफीक ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने दमदार शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 369 गेंदों का सामना करते हुए 160 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने भी अहम पारी खेली. उन्होंने 72 रन बनाए. जबकि एलेक्सी कैरी ने 93 रनों का योगदान दिया.


यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास


IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने 'हैक' किया राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट, खुद को बना दिया कप्तान