T20 World Cup: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करेगी न्यूजीलैंड टीम! आंकड़ों में छिपा है कारण
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. जीतने वाली टीम 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के सामने होगी.
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच चुकी न्यूजीलैंड टीम की नजर आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर टिकी हुई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के विजेता से ही न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में भिड़ना है. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी आज के मुकाबले में किस टीम के जीतने की दुआ करेंगे और इसका क्या कारण हैं, यह हम आंकड़ों की पड़ताल कर जानेंगे...
क्या कहते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 9 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है. न्यूजीलैंड को महज 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है लेकिन हालिया रिकॉर्ड कुछ और कहानी भी बयां कर रहे हैं. इस साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. यानी वर्तमान में कीवीज कंगारूओं पर भारी रहे हैं.
क्या कहते हैं पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के आंकड़े
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक 25 टी-20 खेले जा चुके हैं. इनमें 15 मुकाबले पाकिस्तान टीम ने जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से महज 10 जीतें आईं हैं. पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो भी पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर भारी रही है. इन 10 मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 7 और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जिस मैदान में होना है, वहां तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड और ज्यादा खराब रहा है. फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. यहां अब तक 7 बार पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने टकराईं हैं. इनमें न्यूजीलैंड को महज 1 जीत नसीब हुई है, बाकी 6 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.
तो क्या न्यूजीलैंड टीम आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की दुआ करेगी?
आंकड़े तो कुछ यही बता रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का हालिया रिकॉर्ड बेहतर हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हर एंगल से वह पिछड़ता नजर आ रहा है. इस वर्ल्ड कप में भी उसे पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकटों की शिकस्त झेलना पड़ी थी. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की दुआ करेगी.
T20 World Cup: भारत में IPL को कोसा जा रहा, न्यूजीलैंड के कप्तान बोले- इसी से मदद मिली