PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, जानें पहले टेस्ट के तीसरे दिन का हाल
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी. इसके जवाब में तीन दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 316 रन बना लिए.
![PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, जानें पहले टेस्ट के तीसरे दिन का हाल Pakistan vs Bangladesh 1st Test day 3 Bangladesh trail by 132 runs score 316/5 Mushfiqur Rahim Litton Das PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, जानें पहले टेस्ट के तीसरे दिन का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/3be9ad758743bf313ce86998c469a5741724474692466143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs Bangladesh, 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी. पाकिस्तान की गेंदबाजी को देख ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मैच में काफी पीछा हो गया है, लेकिन बांग्लादेश ने गजब का प्रदर्शन किया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए. अब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से 132 रन पीछे है.
पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने 218 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने अर्धशतक जड़े. दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों ने आखिरी सेशन में पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिए. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 18 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
मुशफिकुर रहीम 122 गेंद में 55 रन और लिटन दास 58 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. रहीम के बल्ले से सात चौके निकले. वहीं दास 8 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. इससे पहले शाकिब अल हसन 15, मोमिनुल हक 50, नजमुल हुसैन शांतो 16, जाकिर हसन 12 और शादमान इस्लाम 93 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
शकील और रिजवान ने जड़े शतक
इससे पहले पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 171 और सऊद शकील ने 141 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं सैम अयूब ने शानदार 56 रन बनाए. हालांकि, अब्दुल्लाह शफीक 02, शान मसूद 06 और बाबर आजम शून्य पर आउट हुए. शाहिन अफरीदी ने 29 और आगा सलमान ने 19 रनों की पारी खेली.
बिना स्पिनर के उतरा है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने इस टेस्ट में बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरने का फैसला किया. कप्तान शान मसूद ने चार तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी. हालांकि, कप्तान का यह फैसला अब तक बिल्कुल गलत साबित हुई है. उन्होंने पार्ट टाइम स्पिनर्स से 20 ओवर गेंदबाजी भी कराई. ऐसे में मसूद इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)