PAK vs BAN 2nd Test First Day: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त यानी आज से रावलपिंडी में खेला जाना था. मगर भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है. यहां तक कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका. दोपहर के समय अंपायरों ने मैदान और पिच को परखा भी, लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी इस कारण पहले दिन कोई खेल नहीं हो सका. पुराने शेड्यूल अनुसार दूसरा टेस्ट मैच कराची स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. मगर स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दूसरे टेस्ट को भी रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया था.


खिलाड़ी होटल से बाहर तक नहीं आए


पहले दिन का खेल होने की संभावना इतनी कम थी कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी होटल छोड़कर मैदान में भी नहीं आए थे. यहां तक कि पिच को पंखों के जरिए सुखाने की भी कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रयास सफल नहीं हुआ. 30 अगस्त को रावलपिंडी में शाम के समय भी बारिश जारी रहने की संभावना है. कल यानी 31 दिन अगस्त के दिन भी भारी बारिश का अनुमान है इसलिए दूसरे दिन का खेल भी रद्द किया जा सकता है. याद दिला दें कि इससे पहले गुरुवार के दिन भी मैदान गीला होने के कारण अभ्यास तक नहीं कर पाई थीं.


1-0 से आगे हैं बांग्लादेश


पहला टेस्ट भी रावलपिंडी में ही खेला गया था और उस मुकाबले के पहले दिन भी बारिश हुई थी, मगर बाकी दिन का खेल सुचारू रूप से चला. पहली भिड़ंत में पाकिस्तान को पहली पारी 448 रन के स्कोर पर घोषित करना बहुत भारी पड़ा था. बांग्लादेश ने ना केवल पहली पारी में 565 रन बना डाले, वहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 146 के स्कोर पर समेट दिया था. इससे पांचवें दिन बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ें:


क्या पाकिस्तान अब भी WTC Final में कर सकता है प्रवेश, जानें बांग्लादेश से हार के बाद क्या है समीकरण