PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कहर के कारण अंपायरों को पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बारिश के कारण होटल से भी नहीं निकल पाए. बता दें कि दो मैचों की इस सीरीज में बांग्लादेश ने पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है, इसलिए मुकाबले में बारिश होना पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ी मुश्किल के समान है.


पहले दिन अंपायर कई बार मैदान का हाल जानने बाहर आए, लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. बताया गया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी होटल से बाहर ही नहीं निकले और साथ ही सपोर्ट स्टाफ भी होटल में ही ठहरा हुआ था. पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर मैदान का वीडियो साझा भी किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मैदान में काफी ज्यादा पानी भर चुका है. ऐसे मौसम के कारण सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन का भी खेल हो पाएगा या नहीं.


इतिहास रच सकता है बांग्लादेश


बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आज तक 6 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं और सभी मौकों पर पाकिस्तान विजयी रहा है. मगर 2024 में नजमुल शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका है. बांग्लादेश मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीत चुकी है. वहीं अब रावलपिंडी में मौसम के हालात देखते हुए प्रतीत हो रहा है जैसे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को रद्द घोषित किया जा सकता है. ऐसे में बांग्लादेश इस सीरीज को 1-0 से जीत लेगा, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी।


यह भी पढ़ें:


इंग्लैंड के लिए 8 नंबर पर 'जैक कैलिस' ने मचाया कोहराम? 5 चौके और 4 छक्के जड़ बना डाले 74 रन