क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होगा आज का दिन, एक नहीं, दो टेस्ट की होगी शुरुआत; जाने कब और कहां देखें लाइव
PAK vs BAN And ENG vs SL: आज से 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी. पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला टेस्ट शुरू होगा. फिर इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट का आगाज़ होगा.
PAK vs BAN And ENG vs SL Today: आज यानी 21 अगस्त, बुधवार से एक नहीं बल्कि दो टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत आज से होगी. इसके अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका (England vs Sri Lanka) के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का भी आगाज़ आज से होगा. अगर आप टेस्ट क्रिकेट देखने के शौकीन हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. यहां हम बताएंगे कि आप कब, कैसे और कहां दोनों टेस्ट मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
पाकस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. यह सीरीज़ पाकिस्तान की मेज़बानी में होगी. आज से शुरू होने वाली सीरीज़ का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी.
भारत में कहां देखें लाइव?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टेस्ट को भारत में किसी भी टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं होगी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह मुकाबला मिस करना पड़ेगा.
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी. तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज़ इंग्लैंड की मेज़बानी में खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी.
भारत में कहां देखें लाइव?
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. सोनी नेटवर्क के सोनी टेन 5 एसडी और सोनी टेन 5 एचडी चैनल पर इंग्लैंड और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज़ का प्रसारण भारत में होगा.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ आप टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकेंगे. सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और फैन कोड पर होगी.
ये भी पढ़ें...
'डिप्रेशन के कारण अपनी जान...', भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बयां किया दर्द