Pakistan vs Bangladesh Playing 11: वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं. पाकिस्तान ने तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है. वहीं बांग्लादेश की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. 


टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने पिछला मैच यहां खेला था. बाद में पिच स्लो हो जाती है और टर्न भी मिलता है. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हम पहले 10 ओवर में अच्छा करना चाहेंगे. 


वहीं टॉस के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, क्योंकि पिच थोड़ी नम लग रही है. पिछले मैच में तीनों विभाग में हमने अच्छा किया था. मैं भी बड़ी पारी का इंतजार कर रहा हूं. मैं शतक बनाने की कोशिश करूंगा. हमने तीन बदलाव किए हैं. 


पाकिस्तान की टीम में आज शादाब खान, मोहम्मद नवाज और इमाम उल हक को जगह नहीं मिली है. इनकी जगह सलमान अली आगा, फखर जमान और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. 


वनडे में हेड टू हेड आंकड़े


वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश का सामना कुल 38 बार हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं. वहीं पांच मैचों में बांग्लादेश ने उलटफेर किया है. इससे पहले 2023 एशिया कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब पाकिस्तान ने आसानी से बाजी मारी थी. वहीं 2019 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. 


बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम. 


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ.