Basit Ali Slams Pakistan Selectors: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले एक ऐसा फैसला लिया कि जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. लेग स्पिनर अबरार अहमद और अनकैप्ड बल्लेबाज कामरान गुलाम को 17 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने चयनकर्ताओं की सोच पर गंभीर सवाल उठाए.


तेज गेंदबाजों के बलबूते उतरेगी पाकिस्तानी टीम
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा और पीसीबी ने शनिवार को एलान किया कि वे इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों की अगुआई वाली टीम के साथ उतरेंगे. इस फैसले के तहत अबरार अहमद और कामरान गुलाम को टीम से बाहर कर दिया गया है. अबरार और कामरान को पाकिस्तान शाहींस की ओर से खेलने के लिए भेजा गया है. जो मंगलवार को इस्लामाबाद में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच में बांग्लादेश 'ए' से भिड़ेगी. बोर्ड के अनुसार, चयनकर्ता चाहते थे कि अबरार को 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले मैच अभ्यास मिले. दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल होंगे.


बासित अली ने चयनकर्ताओं पर किया तीखा हमला
बासित अली ने चयनकर्ताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि टीम में एक असली स्पिनर को चुना जाना चाहिए था. उन्होंने कहा- "मुझे उनकी सोच पर अफसोस है. टेस्ट मैच की परिस्थितियों को देखते हुए टीम में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर होना चाहिए था. लेकिन चयनकर्ताओं ने स्थिति का सही आकलन नहीं किया."



चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी पाकिस्तान टीम
बारिश की संभावना के चलते शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई में नसीम शाह, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद और मीर हमजा जैसे तेज गेंदबाजों को चुना गया है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान की टीम के पास सलमान अली आगा के रूप में सिर्फ एक स्पिन विकल्प है, जो एक ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर हैं. सलमान ने 2023 से टेस्ट क्रिकेट में कुछ अहम विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी भूमिका तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहने वाली है.


यह भी पढ़ें:
WI Squad: आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर के बिना उतरेगी वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नए चेहरों का प्रयोग?