PAK vs ENG: बाबर-रिजवान फेल, फिर भी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ बना डाले 556 रन; आगा सलमान का कमाल
PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बना डाले. हालांकि, बाबर, रिजवान और सैम अयूब फ्लॉप रहे थे.
Pakistan vs England, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बना डाले. पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने 151 रन, ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 102 रन और सात नंबर पर बैटिंग करने आए आगा सलमान ने नाबाद 104 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर सैम अयूब चौथे ओवर में 8 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. वह सिर्फ चार रन ही बना सके. उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया. हालांकि, इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने कमाल कर दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की.
शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए. फिर मसूद भी 151 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 263 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सभी की नजरें बाबर आजम पर टिकी थीं. बाबर पांच चौके लगाकर सेट भी हो गए थे, लेकिन 30 के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स ने उन्हें LBW आउट कर दिया. फिर नसीम शाह नाइट वॉचमैन के रूप में आए और 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
दूसरे दिन फिर लगातार विकेट गिरे. मोहम्मद रिजवान जीरो और नसीम शाह 33 रन बनाकर आउट हो गए. अब पाक का स्कोर 6 विकेट पर 393 रन था. यहां से फिर आगा सलमान और सऊद शकील ने मोर्चा संभाला. हालांकि, शकील शतक से चूक गए. वह 82 रन बनाकर आउट हुए. आमेर जमाल भी सस्ते में आउट हो गए.
फिर आगा सलमान ने शाहीन अफरीदी (26 रन) के साथ 85 रनों की साझेदारी कर स्कोर 550 के करीब पहुंचा दिया. आगा सलमान 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 104 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले अफरीदी ने दो चौके और एक छक्का लगाया.
इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं ब्रायडन क्रास और गस एकटिंसन को दो-दो सफलता मिलीं. क्रिस वोक्स, जो रूट और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट निकाला.