Pakistan Vs England 1st Test: क्रिकेट फैंस के लिए बेहद राहत भरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तय समय पर ही शुरू होगा. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीमार होने की वजह से मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि वो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतराने में सक्षम है.


पाकिस्तान पहुंचने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर वायरस अटैक हुआ था. कप्तान बेन स्टोक्स समेत 14 खिलाड़ी इस वायरस अटैक की वजह से बीमार हो गए थे. बुधवार को जो रूट के अलावा चार और खिलाड़ी ही प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसके बाद मैच के टलने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मैच तय समय पर ही शुरू होगा.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही इस टेस्ट मैच को तय समय पर शुरू करने का फैसला किया गया है. इससे पहले बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था. रूट ने कहा था, ''वायरस के बारे में सही से जानकारी नहीं है. लेकिन ये कोविड नहीं है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ अक्सर ऐसा होता है. जब भी हम लोग विदेशी दौरों पर जाते हैं तो हमें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.''


लंबे अंतराल के बाद हो रही है टेस्ट सीरीज


बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स समेत 14 खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने की बजाए होटल में आराम किया. इंग्लैंड टीम का कहना है कि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी अब ठीक हैं और वो मैदान पर खेलने के लिए भी पूरी तरह से फिट हैं.


बता दें कि 17 साल के लंबे अंतराल पर इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच खेलने उतरी है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है.


IND vs BAN: ऋषभ पंत को मिला शिखर धवन का समर्थन, कहा- संजू सैमसन को अभी मौके का इंतजार करना होगा