Pakistan vs England 2nd Test: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के 366 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय विकेटकीपर जैमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्से दो रनों पर नाबाद लौटे.
एक समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 211 रन था. लेकिन फिर पाकिस्तान ने वापसी की और 225 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए. इंग्लैंड अभी पाकिस्तान से 127 रन पीछे है. पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने चार विकेट झटके. वहीं नोमान अली ने दो इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने जड़ा शतक
दूसरे दिन पाकिस्तान को 366 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपने बैजबॉल की शुरुआत की. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े. क्रॉली 36 गेंद में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओली पोप ने 4 चौकों की मदद से 37 गेंद में 29 रन बनाए. भले ही ये दोनों सेट होने के बावजूद आउट हो गए, लेकिन डकेट अपने आक्रामक अंदाज में खेलते रहे. उन्होंने सिर्फ 129 गेंद में 114 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले.
एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच इंग्लैंड के हाथों में है, और पाकिस्तान की टीम काफी पीछे चली गई है. 211 का स्कोर हो गया था और बेन डकेट और जो रूट क्रीज पर थे. पर दूसरे दिन के अंतिम लम्हों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी करा दी. इस दौरान जो रूट 54 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पहले टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले हैरी ब्रूक 9 और कप्तान बने स्टोक्स सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. अब यह मैच बराबरी पर है. तीसरा दिन काफी रोमांचक होने वाला है.