Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. अब चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 261 रन बनाने हैं, वहीं पाकिस्तान को जीत के लिए 8 विकेट लेने होंगे. 


तीसरे दिन इस टेस्ट में कुल 16 विकेट गिरे. पाकिस्तान की पहली पारी के 366 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 291 रन ही बना सकी. इस तरह मेज़बान टीम को 75 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा, लेकिन सात नंबर पर आए आगा सलमान ने 63 रनों की पारी खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. दूसरी पारी में पाक टीम 221 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 3 और शोएब बशीर ने 4 विकेट झटके. 


इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने सिर्फ 11 रनों पर दो विकेट गंवा दिए. पहली पारी में शतक लगाने वाले बेन डकेट जीरो और जैक क्रॉली तीन रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच 46 गेंद में 25 रनों की साझेदारी हो गई. ओली पोप 30 गेंद में दो चौकों की मदद से 21 और जो रूट 26 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन पर हैं. 


मुल्तान में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का चौथे दिन नतीजा निकलना तय है. जिस तरह की पिच अब हो गई हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साजिद खान और नोमान अली अंग्रेजों के लिए काल बन सकते हैं. दोनों अभी तक एक-एक विकेट ले चुके हैं. पहली पारी में साजिद खान ने सात और नोमान अली ने तीन विकेट झटके थे. अगर इन दोनों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसा लिया तो पाकिस्तान यह टेस्ट मैच जीत सकती है.