Pakistan vs England 3rd Test National Stadium Karachi: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बाबर आज़म की टीम के नाम रहा. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया. स्टम्प्स के समय बेन डकट 04 और ओली पोप 03 रनों पर नाबाद लौटे.
बाबर आज़म के बल्ले से निकले रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर अब्दुल्ला शफीक सिर्फ 08 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इमाम उल हक की जगह टीम में शामिल हुए शान मसूद ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. लेकिन वह भी 37 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रसऊन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद अज़हर अली और कप्तान बाबर आज़म के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. अज़हर ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए. वहीं बाबर के बल्ले से अर्धशतक निकला. बाबर ने 9 चौकों की मदद से 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
आगा सलमान ने जड़ा अर्धशतक
बाबर और अजहर के आउट होने के बाद सऊद शकील 23, मोहम्मद रिजवान 19, फहीम अशरफ 04 और नौमान अली 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आगा सलमान ने 93 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड के लिए ऑफ स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक 08, आगा सलमान 56, नौमान अली 20 और अबरार अहमद 04 को पवेलियन भेजा. वहीं रेहान अहमद ने दो विकेट लिए. इसके अलावा मार्क वुड, जो रूट और ओली रॉबिन्सन को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें-
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में पहला टेस्ट, पहले दिन गिरे 15 विकेट, 152 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका