Pakistan vs England Melbourne Weather Report: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस मैच में बारिश का खलल पड़ने के संकेत मिल रहे हैं और क्रिकेट फैंस लगातार अच्छी खबर सुनने के लिए बेताब हैं. हालांकि मौसम किसी भी तरह की नरमी बरतने के मूड में नहीं है और लगातार भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. मेलबर्न में तापमान काफी कम हो चुका है और रविवार को बारिश होने की पूरी संभावना है. आइए जानते हैं फाइनल मैच से पहले मेलबर्न के मौसम का ताजा हाल.


बारिश का पड़ सकता है खलल


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश के कारण इस टूर्नामेंट के तीन मैच पहले ही रद्द हो चुके हैं और फाइनल मुकाबले के भी बहुत अच्छे संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं. रविवार और सोमवार दोनों ही दिन अच्छी खासी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. रविवार को फाइनल खेला जाना है लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो फिर सोमवार रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. यदि सोमवार को भी बारिश ने मैच नहीं होने दिया तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. 


कैसा रहता है मेलबर्न का पिच?


एमसीजी की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी बाउंस मिलती है और फिलहाल जिस तरीके का मौसम बना हुआ है उसमें तेज गेंदबाजों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. इस मैदान पर कोई भी टीम 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में नहीं बना सकी है. 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रन बनाए थे जो इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इस मैदान पर स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने 20 में से 11 मुकाबले जीते हैं तो फाइनल में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: टी20 विश्वकप के फाइनल मैच से पहले बाबर ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों मजबूत है इंग्लैंड की टीम