Joe Root On England Players Illness: पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ी किसी अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने खिलाड़ियों के फूड प्वाइजनिंग और कोविड-19 की खबरों से इंकार किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, टीम के खिलाड़ी किसी वायरस की चपेट में आ गए हैं जो टीम होटल के दूसरे खिलाड़ियों में फैल गया है. रूट ने उम्मीद जताई कि टीम के सभी बीमार सदस्य रावलपिंडी टेस्ट से पहले रिकवर हो जाएंगे.
जो रूट ने अटैंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो रूट ने कहा, मंगलवार को मैं भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. लेकिन जब गुरुवार को सुबह जागा तो अपने आपको बेहतर पाया. रूट ने नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की गैरहाजिरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड की. स्टोक्स भी बीमार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. बुधवार को इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. वायरस की चपेट में आए खिलाड़ियों को होटल में ही ठहरने को कहा गया है.
फूड प्वाइजनिंग और कोविड से किया इंकार
जो रूट ने कहा कि कुछ खिलाड़ी सौ फीसदी बेहतर महसूस नहीं कर रहे हैं. मैं भी कल अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. लेकिन आज सुबह जागा तो अपने आपके बेहतर पाया. उम्मीद है कि यह 24 घंटे का वायरस है. मैं नहीं समझता यह फूड प्वाइजनिंग या कोविड का संक्रमण है. मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जो समूह में हुआ है. हमने टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की है. लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है. लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि कल के लिए तैयार रहना है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भारत को 1-0 से हराया, बारिश की वजह से रद्द हुआ तीसरा मुकाबला