PAK vs ENG: टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, चोट के कारण मैच मिस करेगा स्टार तेज गेंदबाज
Mark Wood England : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भरोसा है कि वुड सीरीज के लिए समय पर फिट हो जाएंगे और इसीलिए टीम में उनका कोई कवर नहीं जोड़ा गया है.
Mark Wood Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं और मेहमान टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं. वुड फिलहाल इंग्लैंड में ही हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हुई हिप इंजरी से उबर रहे हैं. जल्द ही वह रावलपिंडी में इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उनके पहले मैच में खेलने पर संशय लगातार बना हुआ है.
चोट के चलते वुड टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नहीं खेले थे, लेकिन फाइनल के लिए उन्हें फिट माना जा रहा था. पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल में इंग्लैंड ने वुड को यह कहते हुए नहीं उतारा था कि वे रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. फिलहाल वुड की रिकवरी काफी अच्छे से हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होने में केवल तीन ट्रेनिंग के दिन ही बचे हैं और ऐसे में उनके लिए मैच फिट हो पाना संभव नहीं होगा.
दौरे की तैयारी में भी शामिल नहीं हुए वुड
इंग्लिश टीम अबू धाबी में पाकिस्तान दौरे की तैयारी कर रही थी, लेकिन वुड इसमें भी शामिल नहीं थे. हालांकि, उनका अबू धाबी में नहीं होना चोट से संबंधित नहीं था क्योंकि बोर्ड ने उन्हें और हैरी ब्रूक को दो सप्ताह का ब्रेक दिया था. ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर हुई सात मैचों की टी20 सीरीज, वर्ल्ड कप और अब टेस्ट सीरीज में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भरोसा है कि वुड सीरीज के लिए समय पर फिट हो जाएंगे और इसीलिए टीम में उनका कोई कवर नहीं जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: डेब्यू कैप मिलने के बाद कैमरामैन से भिड़ जा रहे थे उमरान मलिक, साथियों ने बाल-बाल बचाया