इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के वनडे स्क्वाड के सात सदस्य कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं.  संक्रमित होने वालो में तीन खिलाड़ी और प्रबंधन टीम के चार सदस्य शामिल हैं. इन लोगों का दूसरे सदस्यों से भी क्लोज कॉन्टैक्ट बताया गया है.
 
ब्रिस्टल में सोमवार पीसीआर टेस्ट के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसकी पुष्टि की है. प्रभावित लोगों को पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड, पब्लिक हेल्थ वेल्स और ब्रिस्टल लोकल हेल्थ अथॉरिटी के सहयोग अब यूके सरकार के क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 4 जुलाई से सेल्फ आइसोलेशन में रखा जाएगा.स्क्वाड के बाकी सदस्यों को क्लोज कॉन्टैक्ट माना गया है और वे भी आइसोलेट रहेंगे.



 पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाएंगे टी20 मैच 
ईसीबी ने रॉयल लंदन एकदिवसीय मैचों के होने की पुष्टि कर दी है और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच होंगे. बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे. कैंप में सेफ एंट्री सुनिश्चित करने के लिए आने वाले स्क्वाड और सपोर्ट टीम मेंबर्स का पीसीआर टेस्ट किया जाए और वे ब्रिजिंग प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
  
 मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा "हमें इस बात का ध्यान है कि सुरक्षित बायो बबल एनवायरमेंट के कड़े नियमों से दूर जाने के साथ-साथ डेल्टा वेरिएंट के इमर्ज होने की संभावना बढ़ सकती है. हमने अपने खिलाड़ियों और प्रबंधन कर्मचारियों के सपोर्ट के लिए प्रोटोकॉल अडैप्ट करने के प्रयास के तहत एक स्ट्रेटेजिक चॉइस बनाई है.’’ उन्होंने कहा कि नए खिलाड़यों को चुनने का काम जल्दी से किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें


Euro Cup 2020: जानिए कहां देख सकेंगे यूरो 2020 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच



इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट लेकर किया कमाल