PAK vs NZ: घर पर डेब्यू टेस्ट में शतक से चूके सरफराज़ अहमद, चार साल बाद हुई टीम में वापसी तो खेली दमदार पारी
Pakistan vs New Zealand: सरफराज अहमद ने कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 86 रन की पारी खेली. करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है.
![PAK vs NZ: घर पर डेब्यू टेस्ट में शतक से चूके सरफराज़ अहमद, चार साल बाद हुई टीम में वापसी तो खेली दमदार पारी pakistan vs england Sarfaraz Ahmed missed century on his home ground karachi debut test PAK vs NZ: घर पर डेब्यू टेस्ट में शतक से चूके सरफराज़ अहमद, चार साल बाद हुई टीम में वापसी तो खेली दमदार पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/638f20f438c320a4f82878e52c1ac9c71672061458088366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Ahmed Brilliant Batting: न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शानदार पारी खेली. वह पहली इनिंग्स में बेहतरीन 86 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस दौरान वह शतक से चूक गए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 317 रन बना लिए थे. दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान बाबर आजम 161 और आगा सलमान 3 रन पर नाबाद लौटे. इससे पहले सरफराज अहमद ने बाबर आजम के साथ बड़ी साझेदारी कर टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया. सरफराज का अपने होम टाउन कराची में यह डेब्यू टेस्ट है.
बाबर के साथ निभाई बड़ी साझेदारी
कराची टेस्ट के पहले दिन जब पाकिस्तान के 110 रन पर चार विकेट गिर गए तो टीम दबाव में थी. ऐसे में सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम का भरपूर साथ दिया. छठे नंबर पर बैटिेंग करने आए सरफराज ने बाबर के साथ पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी की. उनकी इस पार्टनरशिप के चलते पाकिस्तान महफूज स्थिति में पहुंच गया. पूर्व कप्तान सरफराज ने इस दौरान धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद पर 86 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए. जाहिर है कि सरफराज अहमद पहली बार कराची में टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
तीन साल बाद टीम में वापसी
सरफराज अहमद की पाकिस्तान टेस्ट टीम में करीब चार साल बाद वापसी हुई. इस दौरान उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कभी-कभार पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया, लेकिन अंतिम ग्यारह में उनकी सुध नहीं ली गई. शाहिद अफरीदी ने अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सरफराज को लेकर सकारात्मक जवाब दिया था. उनके बयान से स्पष्ट हो गया था कि सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. सरफराज ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)