Abrar Ahmed: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. फवाद आलम और हसन अली जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन 24 साल के अबरार अहमद को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अबरार स्पिन गेंदबाज हैं और फिलहाल उनकी मिस्ट्री को समझना पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर्स के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. आइए जानते हैं अबरार का अब तक का सफर कैसा रहा है.


2020-21 सीजन में किया था अबरार ने अपना डेब्यू


सिंध के लिए खेलने वाले अबरार ने 2020-21 सीजन में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अबरार ने पहले सीजन में ही अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था और तभी से वह पाकिस्तानी चयनकर्ताओं के रडार पर थे. इस सीजन अबरार का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है और अब उन्हें इसका फल भी दे दिया गया है. अबरार इस सीजन अब तक छह मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं और इस दौरान पांच बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है.


01 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज


तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 01 दिसंबर को रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होनी है. दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से मुल्तान और आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जाना है. सीरीज के लिए घोषित की टीम में पाकिस्तान ने अधिक स्पिनर्स को जगह नहीं दी है. ऐसे में अबरार के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने का अच्छा मौका रहेगा. इस टीम में मोहम्मद नवाज के रूप में एक स्पिन ऑलराउंडर है, लेकिन घरेलू परिस्थितियों का फायदा लेने के लिए अबरार को मौका दिया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें:


Vijay Hazare Trophy : नारायण जगदीसन ने किया बल्लेबाजी मंत्र का खुलासा, बताया कैसे खेली रिकॉर्डतोड़ पारी?