Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान का अब सुपर-4 में भारत से मुकाबला होगा. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पाक कप्तान बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए. वे महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें एहसान खान ने पवेलियन भेजा. एहसान ने शानदार कैच लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर ओपनिंग करने आए. इस दौरान तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर कैच आउट हो गए. एहसान ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाकर बाबर का कैच लपका. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवरों में महज 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 विकेट झटके. मोहम्मद नवाज ने 2 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह ने 2 विकेट और और शाहनवाज दहानी ने एक विकेट लिया. इस मैच में जीत के बाद पाक टीम अब सुपर 4 में भारत के खिलाफ मैच खेलेगी.






यह भी पढ़ें : PAK vs HK: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया, अब सुपर-4 में भारत से होगा मुकाबला


Neeraj Chopra का भाला खरीदने के लिए BCCI ने खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये, इसी से जीता था गोल्ड