PAK vs IRE: फ्लोरिडा में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ढाया कहर, आयरलैंड को 106 रनों पर रोका; शाहीन-इमाद चमके
Pakistan vs Ireland: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया. हालांकि, पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिखी.
![PAK vs IRE: फ्लोरिडा में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ढाया कहर, आयरलैंड को 106 रनों पर रोका; शाहीन-इमाद चमके Pakistan vs Ireland Lauderhill ireland set target 107 runs Joshua Little Gareth Delany Shaheen Afridi Imad Wasim t20 world cup 2024 PAK vs IRE: फ्लोरिडा में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ढाया कहर, आयरलैंड को 106 रनों पर रोका; शाहीन-इमाद चमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/e2a8e1812720d56c95fb8ac576693a5a1718553114870143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs Ireland: शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम की घातक गेंदबाजी की बदौलत फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए 2024 टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 106 रनों पर रोक दिया. शाहीन ने पहले ओवर में ही आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद आमिर ने भी विकेट चटकाए. वहीं अंत में इमाद वसीम ने गेंदबाजों की मददगार पिच पर 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटके. इस विश्व कप में पहली बार किसी पाक स्पिनर को सफलता मिली.
2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अपना दबदबा दिखाया. हालांकि, पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार दिखी. पावरप्ले में ही आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इस दौरान एंड्रयू बालबर्नी 00, कप्तान पॉल स्टर्लिंग 01, लोरन टकर 02, हैरी टेक्टर 00, कर्टिस कैम्फर 07 और जॉर्ज डॉकरेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
32 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद गैरेथ डेलेनी और मार्क अडायर ने काउंटर अटैक शुरू किया. डेलेनी ने कई बड़े शॉट्स खेले. डेलेनी ने एक चौका और 3 छक्के मारे. हालांकि, 12वें ओवर में 76 के कुल स्कोर पर इमाद वसीम ने उन्हें आउट कर दिया. डेलेनी ने 19 गेंद में 31 रन बनाए. इसके बाद मार्क अडायर भी चलते बने. उन्होंने 19 गेंद में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड आसानी से 140 के स्कोर तक पहुंच जाएगी.
एक बार फिर आयरलैंड ने सिर्फ चार रन के अंतराल पर 3 विकेट गंवा दिए. स्कोर 76 रन पर 6 विकेट से अचानक 80 रन पर 9 विकेट था. हालांकि, फिर जोशुआ लिटिल ने अटैक शुरू कर दिया और स्कोर 100 के पार पहुंचाया. लिटिल 18 गेंद में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ बेन्जामिन व्हाइट 20 गेंद में पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट झटके. इमाद को 3 और हारिस रऊफ को एक सफलता मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)