PAK vs NED T20 WC: रऊफ की खतरनाक गेंद से घायल हुआ नीदरलैंड्स का बल्लेबाज, खून निकला तो छोड़ा मैदान
Pakistan vs Netherlands VIDEO: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में बड़ा हादसा होने से टल गया.
Pakistan vs Netherlands T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की खतरनाक बाउंसर गेंद से बास डी लीडे घायल हो गए. नीदरलैंड्स के डी लीडे को चोट लगने की वजह से आंख के पास से खून गिरने लगा. इस वजह से वे रिटायर हर्ट हो गए. अहम बात यह रही कि उनकी आंख बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है. उनको आंख के करीब चोट लगी है.
नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम के बल्लेबाज बास डी लीडे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान छठा ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट और काफी तेज थी. यह बॉल बैट को टच करते हुए डी लीडे के गाल पर आंख के बहुत करीब जाकर लगी. गेंद लगते ही खून गिरने लगा. यह देख वहां मौजूद सभी खिलाड़ी डी लीडे के पास पहुंचे और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया. वे रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे.
मुकाबले में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 13.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.
Haris Rauf's nasty delivery hits Bas de Leede on the grille in front of the nose.
— Trending Vibes (@Trending_Vibez) October 30, 2022
Looks like there's a cut on his face, just under his left eye and he is retired hut 🤕#T20WorldCup #PAKvsNED #NEDvPAK #PAKvNED #T20WC2022 #ZIMvsBAN #ZIMvBAN #INDvsSA #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/cur4qekghn
यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा को मिला मौका