Pakistan vs Netherlands T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को पर्थ में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की खतरनाक बाउंसर गेंद से बास डी लीडे घायल हो गए. नीदरलैंड्स के डी लीडे को चोट लगने की वजह से आंख के पास से खून गिरने लगा. इस वजह से वे रिटायर हर्ट हो गए. अहम बात यह रही कि उनकी आंख बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है. उनको आंख के करीब चोट लगी है. 


नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम के बल्लेबाज बास डी लीडे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान छठा ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट और काफी तेज थी. यह बॉल बैट को टच करते हुए डी लीडे के गाल पर आंख के बहुत करीब जाकर लगी. गेंद लगते ही खून गिरने लगा. यह देख वहां मौजूद सभी खिलाड़ी डी लीडे के पास पहुंचे और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया. वे रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे.


मुकाबले में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हार का सामना  करना पड़ा. उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 13.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.




यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा को मिला मौका