Pakistan vs New Zealand 1st Test Day 2: कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट का दूसरा नाम मेज़बान न्यूजीलैंड के नाम रहा. पहले दिन शानदार खेल दिखाने वाली पाकिस्तान को दूसरे दिन कीवी टीम ने 438 रनों पर रोक दिया और फिर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 165 रन बना लिए. 


स्टम्प्स के समय टॉम लाथम 126 गेंदों में 78 और डेवोन कॉन्वे 156 गेंदों में 82 रनों पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की टीम अब पहली पारी में पाकिस्तान से 273 रन पीछे है. लाथम अब तक 8 चौके जड़ चुके हैं. वहीं कॉन्वे के बल्ले से 12 चौके निकले हैं. 


कराची टेस्ट के दूसरे दिन पाक गेंदबाज विकेट को तरसते रहे. इस दौरान मीर हमजा ने सात, मोहम्मद वसीम जूनिया ने नौ, अबरार अहमद ने 17 और नौमान अली ने 11 ओवर गेंदबाजी की. इसके अलावा कप्तान बाबर आज़म ने भी तीन ओवर किए. हालांकि, किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली.  




आगा सलमान ने जड़ा पहला टेस्ट शतक


इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले दिन के स्कोर में आज 119 रन और जोड़े. हालांकि, कप्तान बाबर आज़म अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 161 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें टिम साउथी ने कैच आउट कराया.  


बाबर आज़म जब आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 318 रन था. इसके बाद आगा सलमान ने मोर्चा संभाला और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अकेले टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया. 


आगा सलमान ने 155 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला शतक है. इससे पहले वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं लगभग चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले सरफराज अहमद ने भी 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.  


यह भी पढ़ें-


Video: 161 रनों की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते नज़र आए बाबर आज़म, पहले ओवर में दिए इतने रन