Karachi Test, 2nd Day: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. बहरहाल, न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कराची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान पाकिस्तान 3 विकेट पर 150 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इससे पहले न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. न्यूजीलैंड टीम ने 449 रन बनाए. इस तरह बाबर आजम की टीम न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से 295 रन पीछे है.


पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर ने किया निराश


न्यूजीलैंड के पहली पारी में 449 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर अबदुल्लाह शफीक 19 रन बनाकर चलते बने. वहीं, शान मसूद 20 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम 24 रन बनाकर रन आउट हुए. बहरहाल, इमाम उल हक और साउद शकील नाबाद पवैलियन लौटे. कराची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इमाम उल हक 74 रन जबकि साउद शकील 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.


मैट हेनरी और एजाज पटेल को मिली कामयाबी


वहीं, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो मैट हेनरी और एजाज पटेल को 1-1 कामयाबी मिली. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को हेनरी निकोल्स और माइकल ब्रेसवेल ने रन आउट किया. इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 449 रनों पर सिमटी. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली. जबकि टॉम लेथम ने 71 रन बनाए. इसके अलावा टॉम ब्लेंडल ने 51 और मैट हेनरी ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि आगा सलमान को 3 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy: बीजेपी नेता की मांग, यूपी में होनी चाहिए चार रणजी टीमें, बोले- युवाओं के साथ गलत हो रहा है...


BCCI ने ट्वीट कर प्लेइंग इलवेन में 4 खिलाड़ियों का किया जिक्र! भड़के फैंस ने पूछा क्या ड्रग्स के नशे में है एडमिन?