PAK vs NZ: बाबर आजम के बचाव में उतरे अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी, पढ़िए क्या कहा
Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी का कहना है कि वह दो टीम बनाना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने कप्तान बाबर आजम का बचाव किया.
Shahid Afridi On Babar Azam And Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह दो टीम तैयार करना चाहते हैं. जरूरत पड़ने पर दोनों टीमें देश का अलग-अलग प्रतिनिधित्व कर सकें. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा के हटाए जाने के बाद शाहिद अफरीदी को अंतिरम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है. उनके अलावा नई चयनसमिति में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अजुंम शामिल हैं. शाहिद अफरीदी का यह बयान न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए ड्रॉ टेस्ट के बाद आया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
दो टीम बनाना चाहते हैं अफरीदी
न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट के बाद कराची में मीडिया से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, मेरा कार्यकाल खत्म हो इससे पहले बेंच स्ट्रेंथ सुधार के लिए मैं पाकिस्तान की दो टीम बनाना चाहता हूं. जो अलग-अलग प्रतिनिधित्व कर सकें. उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रऊफ की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाज टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेले थे. उस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
बाबर का किया बचाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट के दौरान बाबर आजम ने चायकाल के दौरान साहस दिखाते हुए पारी घोषित की थी. तब पाकिस्तान की बढ़त सिर्फ 137 रन की थी. बाबर को पारी घोषित करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इससे पहले खराब रोशनी के चलते खेल को रोका जाता न्यूजीलैंड ने 7.3 ओवर के खेल में 61 रन बना लिए थे. इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ. हालांकि शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम का बचाव किया. उन्होंने कहा, बाबर पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं. हम उनका समर्थन करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दिन पारी घोषित करना उनका सही फैसला था.
यह भी पढ़ें:
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए कसी कमर, 14 सदस्यीय टीम में शामिल किए दो नए चेहरे
IND vs SL: भारत दौरे के लिए कोलंबो से रवाना हुई श्रीलंकाई टीम, देखें तस्वीरें