PAK vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टक्कर है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप से ठीक पहले ट्राई सीरीज फाइनल में भी टकराई थी, जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर ट्रॉफी जीती थी. हालांकि उस सीरीज और आज होने वाले फाइनल के बीच एक महीने के इस अंतराल में बहुत कुछ बदला है. न्यूजीलैंड जहां शानदार लय में है, वहीं पाकिस्तान की गाड़ी रूक-रूक कर चल रही है. यहां हम इस टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक के बल्लेबाजी क्रम की तुलना लेकर आए हैं.

नंबर-1: फिन एलन Vs मोहम्मद रिजवान

आंकड़ें फिन एलन मोहम्मद रिजवान
रन 91 103
बल्लेबाजी औसत 22.75 20.60
स्ट्राइक रेट 189.58 100

नंबर-2: डेवान कॉनवे Vs बाबर आजम

आंकड़ें डेवान कॉनवे बाबर आजम
रन 124 39
बल्लेबाजी औसत 41.33 7.80
स्ट्राइक रेट 119.23 61.90

नंबर-3: केन विलियमसन Vs मोहम्मद हारिस 

आंकड़ें केन विलियमसन मोहम्मद हारिस
रन 132 59
बल्लेबाजी औसत 33 29.50
स्ट्राइक रेट 118.91 203.44

नंबर-4: ग्लेन फिलिप्स Vs शान मसूद

आंकड़ें ग्लेन फिलिप्स शान मसूद
रन 195 134
बल्लेबाजी औसत 48.75 44.66
स्ट्राइक रेट 163.86 115.51

नंबर-5: डेरिल मिचेल Vs इफ्तिखार अहमद

आंकड़ें डेरिल मिचेल इफ्तिखार अहमद
रन 56 114
बल्लेबाजी औसत 28 28.50
स्ट्राइक रेट 112 131.03

नंबर-6: जिमी नीशम Vs मोहम्मद नवाज

आंकड़ें जिमी नीशम मोहम्मद नवाज
रन 37 63
बल्लेबाजी औसत 12.33 15.75
स्ट्राइक रेट 148 110.52

नंबर-7: मिचेल सेंटनर Vs शादाब खान

आंकड़ें मिचेल सेंटनर शादाब खान
रन 27 78
बल्लेबाजी औसत 27 26
स्ट्राइक रेट 168.75 177.27

यह भी पढ़ें...

IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?

FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार