Pakistan vs New Zealand Tri Series Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. मगर उससे पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसका लीग स्टेज समाप्त हो चुका है. कीवी टीम ने अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश पाया, वहीं दक्षिण अफ्रीका दोनों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई. ऐसे में बीते बुधवार पाकिस्तान ने अफ्रीकी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. अब 14 फरवरी को ट्राई सीरीज का फाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.


पाकिस्तान गत चैंपियन के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने उतरेगा. उसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से हराकर खिताब जीता था. अब आगामी ICC टूर्नामेंट से पहले पाक टीम एक बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से कराची के नेशनल स्टेडियम में उतरेगी. ट्राई सीरीज का यह फाइनल मुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मैच से कम नहीं होगा क्योंकि आगामी बड़े टूर्नामेंट के पहले मैच में भी यही दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं.


फाइनल में ये खिलाड़ी बरपा सकते हैं कहर


ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को मैथ्यू ब्रीत्जके के रूप में जैसे कोहिनूर मिल गया है, लेकिन यह टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. जहां तक पाकिस्तान की बात है, सलमान आगा और फखर जमान पर सबकी नजरें टिकी होंगी. फखर ने ट्राई सीरीज में अब तक 62.5 के औसत से 125 रन बनाए हैं. दूसरी ओर सलमान आगा ने इस सीरीज में एक शतक समेत 87 के औसत से 174 रन बनाए हैं.


दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बात करें तो केन विलियमसन बहुत जबरदस्त लय में दिखे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन की पारी खेली. इसके अलावा कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स भी धाकड़ फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी में मैट हेनरी की जमकर तूती बोल रही है, जो अब तक 2 मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं.



यह भी पढ़ें:


चैंपियंस ट्रॉफी में Jasprit Bumrah जैसा रोल निभा सकते हैं ये 3 प्लेयर, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से मिला बड़ा हिंट