T20 WC: आज न्यूजीलैंड का सामना करेगी पाकिस्तान, Babar से बोले Shoaib Akhtar- कीवी टीम को छोड़ना नहीं
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान टीम आज मंगलवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को एक संदेश दिया है.
Shoaib Akhtar Advice to Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप-202(T20 World Cup) में जीत से आगाज करने वाली पाकिस्तान टीम आज मंगलवार को न्यूजीलैंड(Pakistan vs New zealand) का सामना करेगी. इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने अपनी टीम को एक संदेश दिया है. शोएब अख्तर ने कहा हमने भारत को तो हरा दिया, अब न्यूजीलैंड को छोड़ना नहीं है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा कि न्यूजीलैंड ने हमें पूरी दुनिया में जलील करवाया. हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है. वह जिस तरह हमें छोड़कर गए, इससे हमारी साख खराब हुई. अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही थी. ये वक्त था जब हमारे मुल्क को न्यूजीलैंड की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने हमें ठेस पहुंचाई. उनके ऐसा करने से पाकिस्तान को लेकर दुनिया में गलत मैसेज गया. अब वक्त है क्रिकेट से ही उसका जवाब देने का. छोड़ना नहीं है.
#Pakistan are on a high after their 10-wicket victory over #India, while #NewZealand look to hit the ground running in their #T20WorldCup opener.
— ICC (@ICC) October 26, 2021
A delicately-poised Group 2 match-up!#PAKvNZ preview 👉 https://t.co/YfmBRmtKH1https://t.co/ZqFei9fTef
दरअसल हाल ही में न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी. लेकिन सीरीज शुरू होने के ठीक पहले उसने दौरा रद्द करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बिना कोई मैच खेले पाकिस्तान से वापस लौट गई. शोएब अख्तर ने टीम के कप्तान बाबर आजम से कहा कि आपको घबराना नहीं है. जैसे भारत के खिलाफ ठंडे दिमाग से खेले. इतिहास को अपने जहन में हावी नहीं होने दिया. इसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है.
अख्तर ने कहा कि पूरी कौम हमारे साथ है. मुझे उम्मीद है यह मुकाबला कड़ा होगा. हमने भारत के खिलाफ शानदार रणनीति के तहत खेला. मुझे उम्मीद है कि आज देश के लिए फिर से अच्छी खबर आएगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पहले से पहले Team India के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये स्टार खिलाड़ी
Facebook Takes Action: शमी पर अपमानजनक टिप्पणियों के मामले में फेसबुक ने की ये कार्रवाई