PAK vs SA, Day 2: पाकिस्तान की दमदार वापसी, फवाद आलम ने जड़ा शतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि, उसके आठ विकेट गिर चुके हैं.
Pakistan vs South Africa: कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेज़बान पाकिस्तान ने दमदार वापसी की. पाकिस्तान ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों पर समेट दिया था. लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी पहली पारी में सिर्फ 33 रनों पर चार विकेट गवा दिए थे. लेकिन दूसरे दिन उसने दमदार वापसी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं.
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
अपने पहले दिन के स्कोर 33 रनों पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान को दूसरे दिन अजहर अली और फवाद आलम ने पहले सेशन में ही वापसी करा दी थी. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. अजहर 151 गेंदो में 51 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन बाउंड्री लगाईं.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदो में 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने छठे विकेट के लिए फवाद के साथ 55 रनों की साझेदारी की. रिजवान को लुंगी नगिदी ने पवेलियन भेजा.
एक समय पाकिस्तान ने 176 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद फवाद ने आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ऑलराउंडर फहीम अशरफ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई.
फवाद ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 245 गेंदो में 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. टेस्ट क्रिकेट में फवाद का यह तीसरा शतक है. वहीं अशरफ ने 84 गेंदो में 64 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. स्टम्स के समय हसन अली 11 और नोमान अली छह रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए उसके सभी प्रमुख गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके. रबाडा, नॉर्टजे, नगिदी और महाराज को दो-दो विकेट मिले हैं. लेकिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को कोई सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction: 18 फरवरी को होगी आईपीएल 2021 की नीलामी, जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा