PAK vs SA Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज पाकिस्तान (Pakistan) की टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से टक्कर लेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह आसान काम नहीं है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड बेहतर है. दोनों टीमों के बीच हुए 21 टी20 मुकाबलों में 11 बार पाकिस्तान टीम विजय रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का पलड़ा प्रोटियाज पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. इन तीनों मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. वैसे पाक टीम फिलहाल अच्छी लय में नहीं है. इस वर्ल्ड कप में वह बल्लेबाजी में बहुत संघर्ष करती नजर आई है. यहां तक कि टीम की सलामी जोड़ी बाबर और रिजवान भी रन नहीं बना पा रहे हैं.
उधर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बटोर रहे हैं. क्विंटन डिकॉक, रिली रोसो से लेकर मिलर और मारक्रम तक हर कोई अपना काम बखूबी कर रहा है. गेंदबाजी में भी प्रोटियाज फास्ट बॉलर कहर बरपा रहे हैं.
पिच रिपोर्ट: इस वर्ल्ड कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 200 रन का स्कोर भी बना है और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाजों ने महज 13 रन देकर 4 विकेट भी झटके हैं. इस मैदान पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और सीम मिलती है लेकिन पुरानी गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, ऐसे में यहां गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी.
मौसम का मिजाज: सिडनी में आज मौसम साफ रहेगा. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में यह बड़ा मुकाबला बिना किसी परेशानी के पूरा होगा.
पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.
दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.
यह भी पढ़ें...
T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में
T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'