विश्व कप 2019 के 30वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्डस के मैदान पर खेला जाएगा.


अपने पिछले मुकाबले में भारत के हाथों हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आज के मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और ऑलराउंडर हसन अली को टीम से बाहर कर दिया गया है.


इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में हारिस सोहेल और शाहिन अफरीदी को मौका दिया गया है.


वहीं विश्व कप 2019 में अबतक सिर्फ एक मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. ऐसे में टीम जीत की राह पर लौटने के लिए मैदान पर उतरेगी.


टीमें-


साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर.


पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.