Babar Azam Fastest 11000 runs in T20s: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. शुक्रवार 13 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में बाबर ने सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. बाबर ने यह उपलब्धि सिर्फ 298 पारियों में हासिल की, जबकि गेल को 314 पारियों की जरूरत पड़ी थी.
टी20 में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर और विराट कोहली इस सूची में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. बाबर आजम की इस उपलब्धि ने उन्हें टी20 क्रिकेट के इतिहास में नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
- बाबर आजम – 298 पारियां
- क्रिस गेल – 314 पारियां
- डेविड वॉर्नर – 330 पारियां
- विराट कोहली – 337 पारियां
ये टी20 रिकॉर्ड भी हैं बाबर के नाम
बाबर आजम के नाम टी20 में सबसे तेज गति से 7,000, 9,000 और 10,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी है. अब वह सबसे तेज गति से 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ बाबर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चमके बाबर
बाबर आजम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे किए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंजमाम-उल-हक, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
बाबर आजम इंटरनेशनल स्टैट्स
बाबर आजम ने 55 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 55 मैचों में बाबर ने 43.92 की औसत से 3997 रन बनाए हैं. इसके अलावा बाबर आजम ने 120 वनडे मैच खेले हैं. इन 120 मैचों में बाबर ने 56.95 की औसत से 5809 रन बनाए हैं. बाबर आजम ने 128 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 128 मैचों में बाबर ने 129.22 की स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद PCB का बड़ा फैसला, इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया कोच