एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका-पाकिस्तान का मुकाबला
बारिश की वजह से श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.
World Cup 2019: भारी बारिश के कारण काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है. मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया है.
श्रीलंका के अब तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के भी तीन मैचों में तीन ही अंक हैं. 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है.
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान को हराकर दूसरे मैच में उसने शानदार वापसी की. वहीं पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट में शानदार वापसी की.
इसके अलावा आज मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई. काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion