World Cup 2019: भारी बारिश के कारण काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है. मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया है.
श्रीलंका के अब तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के भी तीन मैचों में तीन ही अंक हैं. 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है.
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान को हराकर दूसरे मैच में उसने शानदार वापसी की. वहीं पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट में शानदार वापसी की.
इसके अलावा आज मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई. काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला किया गया.
World Cup 2019: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका-पाकिस्तान का मुकाबला
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jun 2019 09:05 PM (IST)
बारिश की वजह से श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -