पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत आज से हो रही है. जहां पहला वनडे मैच पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा. साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हमले के बाद अब जाकर कोई मैच पाकिस्तान के कराची में खेला जा रहा है. इस हमले के बाद कई टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. इस दौरान 8 लोगों की मौत और कई खिलाड़ी घायल हुए थे. साल 2017 में श्रीलंका में फिलहाल मौजूद खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 खिलाड़ी ही ऐसे थे जो टी20 मैच खेलने लाहौर गए थे.


इसी को देखते हुए आज से पहले वनडे मैच का आगाज हो रहा है. ये मैच कराची में खेला जाना है जहां लोगों के बीच क्रिकेट की वापसी देख जश्न का माहौल है. साल 2017 से कप्तानी संभाल रहे सरफराज अहमद इस बार भी टीम की कप्तानी की कमान संभालेंगे. 16 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक भी वनडे मैच यहां नहीं खेला है. सरफराज ने कहा है कि ये उनका होम ग्राउंड है और वो चाहेंगे कि वो इसे स्पेशल बनाएं.






कहां देख सकते हैं पहला वनडे?

पहला वनडे आज पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा.

किस चैनल पर देख सकते हैं मैच?

सोनी टेन नेटवर्क पर देख सकते हैं मैच.