पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे बारिश के कारण धुलने के बाद आज कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरे वनडे का आयोजन हुआ. इस दौरान फैंस की भी तादाद देखने लायक थी. यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और श्रीलंका के सामने 50 ओवरों में कुल 306 रनों का टारगेट रखा. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 115 रनों की पारी खेली. वनडे में बाबर आजम ने अपना 11वां शतक जड़ा.

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए फखर जमान और इमाम उल हक ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. फखर ने जहां अर्धशतक जड़ा और टीम के लिए 54 रनों की पारी खेली तो वहीं इमाम 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस दौरान जिस एक खिलाड़ी का सभी इंतजार कर रहे थे वो मैदान पर आया और फैंस को बिना निराश किए हुए शतक जड़ दिया.



जी हां हम बात कर रहे हैं बाबर आजम की. बाबर आजम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली और सिर्फ 105 गेंदों में 115 रनों का पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के मारे. उनका विकेट कुमारा ने लिया. बाबर के आउट होने के बाद हैरिस सोहेल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ने भी टीम को 250 के स्कोर से ऊपर पहुंचाया. वो 40 रन बनाकर रन आउट हुए.



श्रीलंका की तरफ से उड़ाना 1, कुमारा 1 और हसारंगा ने 2 विकेट लिए. पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अहमद, वहाब रियाज और सोहेल रन आउट हुए.