एक्सप्लोरर
Advertisement
Pak vs SL 2nd T20I: दूसरे टी20 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 35 रनों से हराया, पहली बार सीरीज पर किया कब्जा
श्रीलंका से मिले 183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने 52 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप के चार विकेटों के अलावा हसरंगा ने तीन, इसुरु उदाना ने दो और कसुन रजिता ने एक विकेट लिए.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को जीत मिली है. टीम ने 35 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की यह पहली टी20 सीरीज जीत है. श्रीलंका ने पहले मैच में भी पाकिस्तान को 64 रनों से करारी शिकस्त दी थी और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
मैन ऑफ द मैच और अपने करियर का दूसरा मैच खेल रहे भानुका राजपक्षे (77) के शानदार अर्धशतक के बाद नुवान प्रदीप (25-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने सोमवार को यहां खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेजबान पाकिस्तान को 35 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.
दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका ने यहां गद्याफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को छह गेंद शेष रहते 147 रन पर ऑल आउट कर दिया.
श्रीलंका से मिले 183 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान पाकिस्तान ने 52 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. इनमें वानिंदु हसरंगा द्वारा एक ही ओवर में लिए गए तीन विकेट भी शामिल हैं.
हसरंगा ने पारी के आठवें और अपने दूसरे ओवर में अहमद शहजाद (13), कप्तान सरफराज अहमद (26) और उमर अकमल (0) का विकेट हासिल किया. इसके बाद हालांकि इमाद वसीम (47) और आसिफ अली (29) ने छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को मैच में वापस लाने की कोशिश की. लेकिन इसुरु उदाना ने वसीम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ छठे विकेट के लिए पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
वसीम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई और वह 19 ओवर में 147 पर ऑल आउट हो गई. वसीम ने 29 गेंदों पर आठ चौके लगाए. आसिफ ने 27 गेंदों पर तीन चौके लगाए. सरफराज ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप के चार विकेटों के अलावा हसरंगा ने तीन, इसुरु उदाना ने दो और कसुन रजिता ने एक विकेट लिए. इससे पहले, श्रीलंका ने छह विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. मेहमान टीम के लिए राजपक्षे ने 48 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाए. राजपक्षे का यह पहला अर्धशतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उनके अलावा शेहान जयासूर्या ने 34, कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 27 और पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले दानुष्का गुणातिल्का ने 15 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम, वहाब रियाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाए.VICTORY! 🙌 Clinical Sri Lanka beat Pakistan, the number one ranked T20I side by 35 runs to go 2-0 up and claim a series win with one game left to play! Bhanuka Rajapaksa 77 | Pradeep 4/25 | Hasaranga 3/28 | Udana 2/38.#PAKvSL pic.twitter.com/TplBA4lrAZ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement